Mahaveer Hai Naam Tumhara Bhajn
महावीर है नाम तुम्हारा,
दिलमें बसा है राम का नारा,
सबके चहेते देंह पे लपेटे रहते भगवा रंग,
बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली बजरंग ॥.
जपते हो तुम राम का माला,
राम प्रेम का पिया है प्याला,
सिना अपना फाड़ दिखाया रह गयी दुनिया दंग,
बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली बजरंग ॥
भक्ति तुम्हारी सबसे निराली,
सीयाराम से ताना न्यारी,
राम नाम जीवन में ढाला ऐसी तेरी उमंग,
बजरंगबली बजरंगबली बजरंगबली बजरंग ॥
![Mangal Murti Maruti Nandan](https://www.divinesoul.in/wp-content/uploads/2024/07/7f03e15a0201295095db88ace3817540.jpg)
Leave a Reply