लाभ पंचमी – Labh Panchami

Spread the love

Labh Panchami

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भारत के गुजरात राज्य में, लाभ पंचमी सबसे अधिक महत्ता के साथ मनाया जाता है। लाभ पंचमी त्यौहार को सौभाग्य पंचमीज्ञान पंचमीलाखेनी पंचमी एवं सौभाग्य लाभ पंचम भी कहा जाता है

लाभस्तेषां जयस्तेषां कुतस्तेषां पराजयः
येषामिन्दीवरश्यामो हृदयस्थो जनार्दनः ॥
हिन्दी भावार्थ: जिनके हृदयमें श्याम रंगके पद्म स्वरूपी जनार्दनका वास है, उन्हें सदैव यश (लाभ) मिलता है, उनकी सदैव जय होती है, उनकी पराजय कैसे संभव है!

गुजरात राज्य में लाभ पंचमी को दिवाली उत्सव का समापन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि लाभ पंचमी के दिन पूजा करने से व्यवसाय और परिवार में लाभ, भाग्य तथा उन्नति मिलती है। लाभ पंचमी गुजरात न्यू ईयर का पहला कामकाजी दिन होता है। गुजरात में अधिकतर व्यवसायी दिवाली मनाकर लाभ पंचमी को वापस अपने काम को प्रारंभ करते हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *