Falgun Mela

फागुन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से प्रारंभ होकर फागुन शुक्ल द्वादशी तक चलने वाले श्री खाटू श्याम उत्सव, निशान यात्रा एवं खाटू नगरी मेले के मिश्रित सयोजन को फाल्गुन मेला, फागुन मेला तथा फाग मेला कहा जाता है। वैसे तो इस महोत्सव की धूम संपूर्ण भारत में बाबा श्री खाटू श्याम जी के प्रेमियों के बीच होती है, परंतु इस मेले का मुख्य केंद्र राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर ही है।
फाल्गुन मेला को राजस्थान के सबसे प्रमुख एवं प्रसिद्ध महोत्सवों में से एक माना जाता है, फागुन मेला श्याम बाबा के प्रेमियों के बीच सबसे लोकप्रिय एवं सबसे बड़ा महोत्सव है।
खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला वैसे तो 7 दिन तक चलने वाला महोत्सव है, परंतु इसका प्रारंभ फागुन शुक्ल षष्ठी से भी पहिले बाबा श्याम की शोभा यात्रा एवं निशान यात्रा के रूप में होजाता है। फाल्गुन मेला का सबसे अधिक उत्साह और दीवानगी एकादशी (आमलकी एकादशी) के दिन देखने को मिलती है, इस दिन श्याम प्रेमी महोत्सव में सराबोर ही होजाते हैं।
अन्य नाम – फागुन मेला, खाटू श्याम फाल्गुन मेला, फाग मेला
शुरुआत तिथि – फाल्गुन शुक्ला षष्ठी
फाल्गुन मेला कब है? – Falgun Mela Kab Hai
खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला 2025 तिथियाँ: Falgun Mela 2025 Dates
प्रतिपदाा: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
द्वितीया: शनिवार, 1 मार्च 2025
तृतीया: रविवार, 2 मार्च 2025
चतुर्थी: सोमवार, 3 मार्च 2025
पंचमी: मंगलवार, 4 मार्च 2025
सष्ठी: बुधवार, 5 मार्च 2025
सप्तमी: गुरूवार, 6 मार्च 2025
अष्टमी: शुक्रवार, 7 मार्च 2025
नवमी: शनिवार, 8 मार्च 2025
दशमी: रविवार, 9 मार्च 2025
एकादशी: सोमवार, 10 मार्च 2025
द्वादशी: मंगलवार, 11 मार्च 2025
Leave a Reply