Aaye Hain Din Sawan Ke bhajan

आये है दिन सावन के – भजन (Aaye Hain Din Sawan Ke bhajan)

Spread the love

Aaye Hain Din Sawan Ke bhajan

Aaye Hain Din Sawan Ke bhajan

आये है दिन सावन के,
गंगा जल से भर के गगरिया,
गंगा जल से भर के गगरिया,
शिव को कावड़ चढ़ावन के,
आये हैं दिन सावन के,
आये हैं दिन सावन के ॥

यही है दुनिया में देव अकेला,
लगे है यहाँ कावड़ियो का मेला,
आये है दिन शिव भक्तो के,
आये है दिन शिव भक्तो के,
हर हर बम बम गावन के,
आये हैं दिन सावन के,
आये हैं दिन सावन के ॥

यही वो दिन बाबा माल लुटाये,
यहाँ से कोई खाली हाथ ना जाए,
भोलेनाथ से जी भर मांगो,
भोलेनाथ से जी भर मांगो,
आये है दिन मांगण के,
आये हैं दिन सावन के,
आये हैं दिन सावन के ॥

आओ जी सारे झूमो नाचो गाओ,
मचाओ ‘बनवारी’ धमाल मचाओ,
आये है दिन शिव शंभू के,
आये है दिन शिव शंभू के,
हमको पास बुलावन के,
आये हैं दिन सावन के,
आये हैं दिन सावन के ॥

आये है दिन सावन के,
गंगा जल से भर के गगरिया,
गंगा जल से भर के गगरिया,
शिव को कावड़ चढ़ावन के,
आये हैं दिन सावन के,
आये हैं दिन सावन के ॥


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *