Hai matwala mera rakhwala bhajan - है मतवाला मेरा रखवाला भजन
प्रकाशित November 19, 2025
20 views

है मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला,
ये सालासर वाला, ये मेहंदीपुर वाला,
रोम रोम राम बसाए, जपत राम की माला,
ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला, ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥

राम काज करने अवतारे, राम प्रभु के काज सवारे,
अंजनी पुत्र राम के प्यारे, सीताराम ह्रदय में धारे,
वीर है बंका तोड़ी गढ़ लंका, वीर है बंका तोड़ी गढ़ लंका,
लंक जला झट डाला, ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला,
ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥ 

हैं मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला,
ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला, ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥

बाण लगा जब लक्ष्मण जी को, पर्वत धोला लाए उठा के,
राम प्रभु को धीर बँधाए, लक्ष्मण जी के प्राण बचाए,
पवन वेग से उड़ने वाला, पवन वेग से उड़ने वाला,
अद्भुत रूप निराला, ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला,
ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥

हैं मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला,
ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला, ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥

भक्त पुकारे जब कोई सच्चा,महाबली जी करते रक्षा,
भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जो नाम सुनावे,
प्रकट कृपाला दीनदयाला, प्रकट कृपाला दीनदयाला,
जग में करे उजाला, ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला,
ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥

हैं मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला,
ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला, ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥
रोम रोम राम बसाए, जपत राम की माला,
ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला, ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला ॥