Naam meri radha rani ka jis jis ne gaya hai - नाम मेरी राधा रानी  का जिस जिस ने गाया है
प्रकाशित November 18, 2025
80 views

नाम मेरी राधा रानी  का जिस जिस ने गाया है
पल में बांके बिहारी जी ने उसको अपना बनाया है (x2)
जय राधे, जय श्री राधे, जय श्री कृष्णा बोलो ,जय राधे 

नाम मेरी राधा रानी का सदा देता सहारा है,
नाम मेरी राधा रानी का सदा देता सहारा है।
अरे! तू भी एक बार जप ले, ये नाम बड़ा प्यारा है,
हो तू भी एक बार जप ले, ये नाम बड़ा प्यारा है।

राधा राधा नाम वाली जिसने माला है,
राधा राधा नाम वाली जिसने माला है।
अरे! उस पे रीझ गया मेरा मुरली वाला है,
हो उस पे रीझ गया मेरा मुरली वाला है।

राधा राधा नाम का तो हुआ पागल ज़माना है,
राधा राधा नाम का तो हुआ पागल ज़माना है।
अरे! प्यारा तीन लोक से श्री जी का बरसाना है,
हो प्यारा तीन लोक से श्री जी का बरसाना है।

राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है
अरे! राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है।
चित्र विचित्र पे कृपा राधा रानी की बरसती है,
हो चित्र विचित्र पे कृपा राधा रानी की बरसती है।