Kijo kesari ke lal bhajan - कीजो केसरी के लाल भजन
प्रकाशित November 15, 2025
40 views

कीजो केसरी के लाल भजन में भक्त श्री हनुमान जी के जरिए राम जी को अपनी भेंट भेज रहा है। हे हनुमान मेरा एक छोटा सा कार्य पूरा कीजिए  मेरे प्रभु राम को यह संदेश पहुंचा दीजिए कि मैं आपके नाम के साथ उनका नाम निरंतर जपता हूं और उनकी वंदना करता रहता हूं।

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह (एक) काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सियाराम

दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम

महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम