How to reach khatu shyam - खाटू श्याम कैसे पहुंचे
प्रकाशित November 17, 2025
47 views

खाटू श्याम कैसे पहुंचे ?
खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान में स्थित है जो जयपुर से 80 किलोमीटर और दिल्ली से 275 किलोमीटर की दूरी पर है। रींगस जंक्शन निकटतम रेलवे स्टेशन है, जो खाटू से लगभग 17 किलोमीटर दूर है। हर साल यह हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू बाबा के दर्शन करने आते है। अगर आप भी खाटू श्याम जी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह विस्तृत गाइड आपकी यात्रा को आसान बना देगा।

दिल्ली से खाटू श्याम कैसे पहुँचे ?
दिल्ली से खाटू श्याम जाना बहुत ही आसान है । दिल्ली के कश्मीरी गेट , धोलाकुआ, करोलबाग से जयपुर जाने वाली बहुत से बसे और रेलवे स्टेशन से  ट्रेने जाती है । न्यू दिल्ली से जयपुर जाना का रास्ता सीधा व आसान है और ज्यादतर यात्री अपनी यात्रा के लिए यही रास्ता चुनते है । बस से या ट्रेन से जयपुर जाये और वहाँ से आगे बस या ट्रेन से रिंगस जाये

जयपुर से खाटू श्याम कैसे पहुँचे ?
जयपुर पहुंचने के बाद अगला चरण रिंगस तक पहुंचना है। रिंगस से खाटू श्याम जी के मंदिर की दूरी सिर्फ 17 किलोमीटर है।
जयपुर से रिंगस जाने के लिए बस ट्रेन और टैक्सिया आसानी से मिल जाती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी साधन के जरिए रिंग्स जा सकते है।

रिंगस से खाटू श्याम कैसे पहुँचे ?
रिंगस पहुंचते ही खाटू श्याम जी का मंदिर बहुत नजदीक रह जाता है। रिंगस से खाटू श्याम जाने के लिए आपको बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के बाहर ही आसानी से टैक्सी जीप ओर ई रिक्शा आसानी से मिल जाते है जो आपको सीधा मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचा देते है ।

खाटू श्याम जी की यात्रा का सरल मार्ग
दिल्ली → जयपुर → रिंगस → खाटू श्याम जी
यह रूट सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है,दिल्ली से आने वाले सारे भक्त इसी रूट के प्रयोग करते है।

How to reach Khatu Shyam ?

The temple of Khatu Shyam Ji is located in Rajasthan which is 80 k.m away from Jaipur and 275 kilometres away from Delhi. Ringas Junction is the nearest railway station, which is about 17 km from Khatu. Every year thousands and lakhs of devotees come to visit Khatu Baba.

How to reach Khatu Shyam from Delhi?
It is very easy to reach from Delhi. Many buses going to Jaipur from Kashmiri Gate, Dholakua, KarolBagh of Delhi and trains go from the railway station. The way to go from New Delhi to Jaipur is straight and easy and most of the travellers choose this way for their journey. Go to Jaipur by bus or train and from there go to Ringas by bus or train

How to reach Khatu Shyam from Jaipur?
After reaching Jaipur, the next step is to reach the ringas. The distance of the temple of Khatu Shyam Ji from Ringas is only 17 kilometres.
Buses and taxis are easily available to go to Ringas from Jaipur. You can go to the ringas through any means according to your convenience.

How to reach Khatu Shyam from Ringas?
On reaching Ringas the temple of Khatu Shyam ji remains very near. To go to Khatu Shyam from Ringas you can easily get a taxi jeep and e-rickshaw just outside the bus stand or railway station which takes you directly to the main gate of the temple.

The simplest route to visit Khatu Shyam Ji is Delhi→ Jaipur →Rings → Khatu Shyam Ji .This route is the most used, all the devotees coming from Delhi use this route.